HomeCITYलखनऊ में तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र हुए कोरोना वायरस से मुक्त

लखनऊ में तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र हुए कोरोना वायरस से मुक्त

लखनऊ, संवाददाता | लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप पर आज जो परिणाम सामने आया है, वो लखनऊ वालों के लिए एक राहत भरी खबर है |लखनऊ में घोषित किये गए 8 हॉटस्पॉट इलाक़ों में से आज तीन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट की श्रेणी से मुक्त कर दिया गया है।अब ये 3 इलाक़े कोरोना संक्रमण के गंभीर खतरे से बाहर निकल गए हैं | इसका श्रेय जहाँ लखनऊ की जनता को जाता है तो वहीँ इसके लिए पुलिस प्रशासन की भी सराहना करना पड़ेगी | क्योंकि जनता ने संयम से काम लिया और प्रशासन ने जनता को जागरूक किया हालाँकि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी कहीं न कहीं प्रशसा के क़ाबिल है |

बताते चलें ,अप्रैल में हॉटस्पॉट बनाए गए नजरबाग वार्ड का फूलबाग, नक्खास का कटरा अजमबेग और हसनगंज का नई बस्ती इरादत नगर जलालिया मदरसा का इलाका अब इस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। इस सराहनीय कार्य के कारण अब सिर्फ पांच हॉटस्पॉट ही राजधानी में रह गए हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस व प्रशासन की टीम लगातार शारीरिक दूरी के साथ अन्य गतिविधियों की बारीकी से निगरानी कर रही थी। पिछले 24 दिनों में इन क्षेत्रों में कोई नया मामला सामने न आने की वजह से घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्रों से टैग हटा दिया गया।

सीएमओ डाॅ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इन तीनों हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में तीन मई से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 24 दिन का समय गुजरने के बाद कोरोना का खतरा ऐसे क्षेत्रों में कम हो जाता है। मंगलवार को इस बाबत पत्र जिला प्रशासन को भेजा गया है। जबकि थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड) तोप खाना, थाना कैंट कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल के आस पास का क्षेत्र खंदारी लेन, लाल बाग़ थाना कैंट मस्जिद अलीजान के आस पास का क्षेत्र अभी भी हॉटस्पॉट बने हुए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read