HomeCITYलखनऊ में कोरोना वायरस ने तोड़े आज अपने ही सभी रिकॉर्ड,
लखनऊ में कोरोना वायरस ने तोड़े आज अपने ही सभी रिकॉर्ड,
लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ में आज शनिवार को कोरोना वायरस ने अबतक के बनाए अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले | आज एक ही दिन में 429 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने से शहर में दहशत पैदा हो गई है | वहीं, शहर में केजीएमयू में भर्ती दो मरीजों की सांसे थम गईं। लखनऊ में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5730 हो गई हैं। जबकि 74 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। हालाँकि इधर लगातार एंटीजन टेस्टिंग व सैंपल संग्रह का सिलसिला जारी होने के कारण भी इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने निकल कर आए हैं | वर्तमान में सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, गोमतीनगर क्षेत्र हैं। इसके अलावा दफ्तरों के कर्मी भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। महानगर, पारा, सीतापुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड, हरदोई रोड पर भी कई मरीज कोरोना पॉसिटिव मिले हैं।
Post Views: 1,183