HomeCITYलखनऊ में कोरोना वायरस का डाइनामाइट ब्लास्ट, 24 घंटे में लगभग...
लखनऊ में कोरोना वायरस का डाइनामाइट ब्लास्ट, 24 घंटे में लगभग 550 मामले
लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस ने अपनी ख़ौफ़नाक तस्वीर का साया जिस तरह उत्तर प्रदेश की जनता पर डाला है ,वो हटने का नाम लेने वाला नहीं है | ये सच है कि कोरोना वायरस का अपडेट लिखते लिखते हम थके तो नहीं ,लेकिन आप पढ़ते पढ़ते डरने लगे हैं | लेकिन क्या करें हमारा काम आपतक जानकारी पहुचाने का है और हम अपने कार्य का निर्वाहन कर रहे हैं | हालाँकि हमारे कुछ पाठकों का कहना है कि वो इन ख़बरों को पढ़ के डर रहे हैं | सच्चाई से कोई भी मुंह नहीं मोड़ सकता , इस खतरनाक कोरोना महामारी की खबरें पढ़ने के बाद आप भी सतर्क रहें और अपनों को भी सतर्क रहने को कहें | सिर्फ आपकी नहीं बल्कि संसार भर की कोरोना वायरस के प्रकोप के करण नींदें हराम हैं | प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की चिंताएं भी उनके माथे पर स्पष्ट नज़र आ रही हैं | कोरोना वायरस के आक्रामक होने के कारण सभी हैरत में हैं | लाख कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती हुई नजर आ रही है | बुधवार को ही 2308 नए मामलों के साथ कोरोना ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया ,तो वही आज गुरुवार को एक बार फिर 2529 नए मामलों में सबको चौका दिया है | इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 58104 पर पहुंच गई है | सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति राजधानी लखनऊ की बनी हुई है जहां कुल संक्रमितों की संख्या 4813 पहुंच चुकी है | जो प्रदेश में सबसे अधिक मानी जा रही है | इनमें केवल जुलाई माह में 3000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं | हम आपको बताते चलें इसके बाद नोएडा में अब तक 4398 ,गाजियाबाद में 4206 लोग संक्रमित हो चुके हैं | इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21003 है,जबकि 35803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 1298 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है | पिछले 24 घंटे में अकेले राजधानी लखनऊ में ही कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज़ों को देखा जाए तो लगभग 550 से भी अधिक केस सामने आ चुके हैं | हालाँकि अगर सिर्फ आज दोपहर 3 बजे का आंकड़ा माना जाए तो भी आज 307 कोरोना पॉसिटिव केसेस सामने आए हैं |
Post Views: 1,229