HomeCITYलखनऊ में कोरोना का क़हर बरक़रार ,दुकाने बंद कर कोरोना की...
लखनऊ में कोरोना का क़हर बरक़रार ,दुकाने बंद कर कोरोना की चेन तोड़ेगें व्यापारी
लखनऊ, संवाददाता |उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैसे तो आज फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर कोरोना वायरस पर चिंता व्यक्त की है और लोगों को जागरूक करने की हिदायत भी दी है ,लेकिन वीकेंड लॉकडाउन से पहले यानि कल कोरोना वायरस ने लखनऊ में रिकॉर्ड तोड़ इज़ाफ़ा करते हुए 392 लोगों को अपनी चपेट में लेकर राजधानी के लोगों को भयभीत कर दिया था | और आज उम्मीद जताई जा रही थी कि आज कोरोना मरीज़ों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है ,लेकिन इन दो दिनों के लॉकडाउन के कारण कोरोना पर ब्रेक नहीं लगा है | वरना आज कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा लगभग 282 तक ही नहीं पहुंच जाता | खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार अभी तक 282 मरीज़ ही सामने आए हैं ,ध्यान रहे ये आंकड़ा कम या अधिक भी हो सकता है |
बहारहाल कल मिले 392 मरीज़ों के बाद से शहर में दहशत व्याप्त हो गई थी | जिसका नतीजा आज सामने भी आ गया है | जहाँ सरकार की तरफ से लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा हो वहां व्यापारी खुद अपने क्षेत्रों को एहतियात के तौर पर बंद कर रहे हों तो ज़ाहिर है ,उनमे कोरोना का खौफ पैदा हो चुका है | ये एहतियात बुरी भी नहीं है लेकिन व्यापारियों की तरह सरकार को भी सोचना चाहिए | बताते चलें कि आज मेटल मर्चेंट् एसोसिएशन ने बैठक कर देर शाम सोमवार से लगातार हफ्तेभर के लिए बाजार बंद रखने का एलान कर दिया है | 20 जुलाई से 26 जुलाई तक यहियागंज बर्तन बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि बाजारों में बढ़ती कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ी जाना जरूरी है। इसे देखते हुए हफ्तेभर तक बाजार बंद रखा जाएगा।अब मेटल बाजार 27 जुलाई को खुलेगा।
Post Views: 984