संवाददाता (मेहबूब हनफ़ी) | जी हां हम बात करते है यूपी की राजधानी लखनऊ की एक तरफ तो पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी हो या पुलिस कमिश्नर सासंद ,विधायक हो या सीएम शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई सोसल डिस्टेंसिंग , मास्क ,सेनेटाईजर का पाठ पढ़ाता नजर आ रहा है, उसके बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम क्यूं नही ले रहा ?
कभी 600 तो कभी 700 कभी 800 के भी आंकड़े को पार करके आज तो यू.पी की राजधानी लखनऊ में साप्ताहिक लॉकडाउन के बावजूद आज सर्वाधिक 814 नये कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आये है | जबकि 11 लोगो की कोरोना से मौत की खबर सुनने को मिली है | वही उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूरे प्रदेश में रविवार को 4,454 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए यहां विचारनीय बात तो ये है कि साप्ताहिक लॉकडाउन के बावजूद जब सर्वाधिक मामले सामने आ ही जाते है तो आखिर साप्ताहिक लॉकडाउन का क्या महत्व है ।