HomeCITYलखनऊ में कोरोना आपे से बाहर , कैसे लगेगा कोरोना पर अंकुश...
लखनऊ में कोरोना आपे से बाहर , कैसे लगेगा कोरोना पर अंकुश ?
लखनऊ,संवाददाता | कोरोना वायरस का लखनऊ में आक्रामक रुख लगातार जारी है | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस ने जो अपना खौफ बनाया था उसे आज भी बरक़रार रखने में वो सफल रहा | पहले लगभग 100 के आस पास लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे थे और जब 200 से ऊपर आंकड़ा आया तब समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के साथ साथ पोर्टल मीडिया ने “लखनऊ में फटा कोरोना का बम” की हेडिंग देना शुरू कर दी | लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर ये आंकड़ा 300 पार कर गया | यही नहीं गत दिनों ये आंकड़ा 400 पार करने वाला था लेकिन 392 पर ही ठहर गया था | लेकिन आज भी कोरोना वायरस ने लखनऊ में 310 नए लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया है | स्वास्थ विभाग के सारे दावों को धता बताते हुए कोरोना वायरस शहर में बेलगाम होता जा रहा है | अब तो हाल ये है कि लोग कोरोना वायरस से संबंधित खबर पढ़ने से भी भयभीत होते जा रहे हैं |
बहारहाल आज लखनऊ में मिले 310 नए कोरोना पॉसिटिव मरीज़ों में फैजाबाद रोड के -5 , राजेन्द्रनगर के-2 ,पारा के-5, इन्दिरनगर के 31, केजीएमयू के -6 , डार्लींगंज का -1,कैण्ट- के 17 ,महानगर के -9 ,सरोजनीनगर के -23 ,गौतमपल्ली के -5 , मलिहाबाद के -10 ,गोमतीनगर के -24 , जानकीपुरम के -14 ,अशोक नगर के -3,राजाजीपुरम के -10 , राजाराम मोहन राय मार्ग का – 1 , कैण्ट रोड के -3 ,कुर्सी रोड के -5 ,कैसरबाग के -2 ,रकाबगंज के -19 ,आलमबाग के -14 चौक के – 7 , आशियाना के – 47 ,तेलीबाग का -1 ,हजरतगंज का -1 ,कानपुर रोड के -3 , लालबाग के -8 , निशातगंज के -4 ,रायबरेली रोड के -7 , चारबाग के -8 ,अलीगंज के -4 मरीज़ शामिल हैं |
Post Views: 1,111