HomeCITYलखनऊ में आज 15 नये कोरोना मामले , अब लखनऊ में कुल...

लखनऊ में आज 15 नये कोरोना मामले , अब लखनऊ में कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या 957 हुई

लखनऊ ,संवाददाता | लखनऊ सहित प्रदेश भर में बढ़ती हुई कोरोना वायरस की संख्या में गिरावट आने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है | हालाँकि आज लखनऊ में 15 नये मामलों को मिलाकर लखनऊ में 957 मामले हो गए हैं | नए सामने आए इन 15 संक्रमित मरीज़ों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है | लखनऊ के निजी अस्पतालों- क्लीनिकों में कोरोना मरीज़ों की भर्ती के कारण वायरस बहुत तेज़ी से पहुंच रहा है | यहां का स्टाफ और भर्ती मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने पर अन्य लोगों में खतरा बना हुआ है | इसलिए , संक्रमित मरीज वाली यूनिट को बंद कराकर संपर्क में आए स्टाफ की फेहरिस्त मांगी गई है |लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से कोरोना मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है | डॉक्टरों के आंकड़े बताते हैं, लाकडाउन खुलने के बाद से मामलों में तीन गुना लोग वायरस की चपेट में आए हैं | जबकि कल भी लखनऊ 20 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी |

आज के मरीज़ों का ब्योरा

लखनऊ में आज जो 15 नये मामले सामनेआएं हैं, उन्हें मिलाकर अब तक लखनऊ में 957 मामले हो चुके हैं | बताते चलें ,आज जो नए मामले सामने आए हैं उनमें पुराने लखनऊ स्थित चौपटिया में 1, एलडीए में 3 , चौक में 1, आरडीएसओ में 1, इंदिरा नगर में 1, मलिहाबाद में 1 ,कमला नेहरू मार्ग में 1 , मड़ियांव में 1, सरोजिनी नगर में 1, आलमबाग में 1, कृष्णा नगर में 1, जाफर खेड़ा में 1 और हुसैन नगर में 1 मरीज़ शामिल हैं |

एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्त के मुताबिक

शनिवार को उन 11 निजी अस्पतालों, क्लीनिकों को नोटिस जारी की गई हैं | जिनमे अस्पतालों के स्टाफ व भर्ती मरीजों में वायरस की पु ष्टि हुई है | इसलिए संक्रमित मरीज वाली यूनिट को बंद कर सैनिटाइज के निर्देश दिए गए हैं , साथ ही यूनिटों को कम से कम 24 घंटे के लिए बंद रखना का भी निर्देश दिया गया है | अब इसमें मरीजों की भर्ती पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है | इसके अलावा संक्रमित रोगी के संपर्क में आए डॉक्टर, नर्स व कर्मियों की सूची भी मांगी गई है | इन्हें क्वारंटाइन करने के साथ-साथ टेस्ट कराने की भी राय दी गई है | जिन निजी अस्पतालों व क्लीनिकों को निर्देश जारी किये गए हैं वो फैजाबाद रोड , इंदिरा नगर, चौक, गोमतीनगर, शहीद पथ रोड समेत कई क्षेत्नों में स्थित हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read