HomeCITYलखनऊ में आज फिर कोरोना मरीज़ों की संख्या में हुई वृद्धि
लखनऊ में आज फिर कोरोना मरीज़ों की संख्या में हुई वृद्धि
लखनऊ,संवाददाता | रोज़ की तरह आज भी शहर में कोरोना ने अपने क़दम पीछे नहीं किये और कुल 22 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया | राजधानी में आज यूपी 112 हेल्पलाइन सेवा के पांच कर्मचारी समेत 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है | संक्रमितों में मौलवीगंज का एक, ठाकुरगंज का एक, आलमबाग के दो, रेलवे कॉलोनी का एक, विराट खंड के दो, विकासखंड का एक, पार्क रोड का एक, कमता चिनहट में तीन, अवध विहार में दो, पीएसी जवान एक, रहीमाबाद में एक, विवेकखंड में एक, विधायकपुरम में एक, इंदिरानगर में एक, मीना मार्केट में एक, तेलीबाग में एक, शाहमीना रोड का एक रोगी पाए गए हैं | इन सबको मिलकर वैसे तो 21 मरीज़ हुए थे लेकिन , केजीएमयू के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे जूनियर डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि हुई होने के बाद आज भी मरीज़ों की गिनती में इज़ाफ़ा ही हुआ है | हलाकि आज दो कोरोना मरीजों को केजीएमयू से छुट्टी भी दी गई है |
Post Views: 999