HomeCITYलखनऊ में आज कोरोना वायरस ने तोडा रिकार्ड ,दहशत में लोग

लखनऊ में आज कोरोना वायरस ने तोडा रिकार्ड ,दहशत में लोग

लखनऊ ,संवाददाता | लखनऊ में आज फिर कोरोना वायरस क़हर बनकर बरसा है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,खबर लिखे जाने तक 149 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉसिटिव आई है | इनमें डार्लींगंज-3, के0जी0एम0यू0-3, फैजाबाद रोड-5, मलिहाबाद-1, डी0जी0 आफिस-8, बी0के0टी0-1, लालबाग-3, होमगार्डस मुख्यालय-2, अलीगंज-2, गोमतीनगर-14,कैण्ट रोड-2, शारदानगर-2, तेलीबाग-5, कुर्सी रोड-4, राजाराम मोहन राय मार्ग-1, जानकीपुरम-5, खदरा-1, अशोक नगर-1, पारा-1, सर्वोदयनगर-2, राजेन्द्रनगर-1, इन्दिरानगर-11, आलमबाग-5, चौक-5, कानपुर रोड-2, राजाजीपुरम-7, मण्डी समिति सीतापुर रोड-6, पुलिस मुख्यालय महानगर-3, पल्टन छावनी-2, कैण्ट-10, महानगर-1, सरोजनीनगर-2, गौतमपल्ली-1, रायबरेली रोड-1, चारबाग-1, निशातगंज-1, कैसरबाग-5, रकाबगंज -9 ,हजरतगंज-2, जगत नारायण रोड के 3 मरीज़ शामिल हैं | जबकि आज
कुल 13 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया और 62 क्षेत्रो को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने एवं 24 कन्टेनमेन्ट जोन हटाये जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read