लखनऊ(सवांददाता)। राजधानी के बाजारखाला थाना क्षेत्र के राम नगर स्थित एक रुई के गोदाम में आज अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें देर रात तक कामयाबी नहीं मिल सकी, क्योकि रुई जब जलती है तब पानी डालने के बाद भी वो अंदर ही अंदर सुलगती रहती है |
हालाँकि दमकल की गाड़ियां और पुलिस को पहुंचने में सुचना के बाद भी एक घंटे से अधिक गुजर गया | लेकिन बाद में आईं दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने का प्रयास करने में लगी रहीं। जब्कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इंस्पेक्टर बाजारखाला सुजित कुमार दुबे का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।