HomeSTATEरामपुर में आज़म खां द्वारा बनवाए गए उर्दू गेट को ध्वस्त करने...

रामपुर में आज़म खां द्वारा बनवाए गए उर्दू गेट को ध्वस्त करने पर हाई कोर्ट में सरकार तलब

लखनऊ (संवाददाता) समाजवादी सरकार के कार्यकाल में रामपुर में बने उर्दू गेट को मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा तुड़वाए जाने के विरुद्ध इलाहबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार को तलब किया है| आजम खान द्वारा बनवाए गए इस उर्दू गेट को तोड़े जाने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जहाँ यूपी सरकार को तालाब किया है वहीँ रामपुर डीएम को भी तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
बताते चलें , इस मामले को सामाजिक कार्यकर्ता विकी कुमार ने उठाया और इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका की | इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पी के एस बघेल और जस्टिस पंकज भाटिया ने सरकार से जवाब मांगा है।

आपको याद होगा अभी गत दिनों ही अखिलेश सरकार के समय में बने उर्दू गेट को प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर तुड़वा दिया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी को जाने वाले रोड पर बने उर्दू गेट को प्रशासन ने धवस्त करवा दिया था | उस समय जिलाधिकारी रामपुर ने पत्रकारों को बताया था, यह गेट मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया है | इसीलिए इसको गिराया जा रहा है।
लेकिन अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read