संवाददाता – महबूब हन्फी। पिछले कुछ दिनों की तुलना कल तथा आज यू.पी की राजधानी लखनऊ में कोविड – 19 के मामले कुछ कम नजर आये है ।
यदि प्रदेश की संख्याओं की बात करें तो आज उत्तर प्रदेश में 4,336 नये मामले सामने आये है
काफी दिनों बाद आज यूपी की राजधानी लखनऊ में 514 नए मामले सामने आए है जो कि पूर्व के दिनों की तुलना काफी कम है
आपको बतादें की लखनऊ में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या आज 12 है यदि राजधानी में कोरोना चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की बात करें तो कुल आकड़ो 228 हो चुके है ।