HomeUTTAR PRADESHयूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में मिर्जापुर के सूरज ने मारी बाजी,...

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में मिर्जापुर के सूरज ने मारी बाजी, टॉप-10 में मुस्लिम छात्रा ने भी बनाई जगह

लखनऊ, 17 जून। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) 2025 का परिणाम आज दोपहर 1 बजे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा जारी किया गया। इस परीक्षा में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि भदोही की शीबा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस बार परीक्षा में लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से टॉप-10 में एक मुस्लिम छात्रा ने भी अपनी जगह बनाई है।

परीक्षा 1 जून 2025 को प्रदेश के 69 शहरों में 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, भाषा (हिंदी/अंग्रेजी), सामान्य योग्यता और विषय विशेषज्ञता (कला, वाणिज्य, विज्ञान, कृषि) से संबंधित 300 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि परिणाम की शुचिता और शुद्धता के साथ मूल्यांकन कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर उपलब्ध है, जहां अभ्यर्थी अपनी रैंक और स्कोर देख सकते हैं।उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने टॉपर्स को बधाई दी और कहा कि यह परिणाम शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को बीएड कोर्स में दाखिला मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read