HomeCITYयूनिटी फाउंडेशन ने लखनऊ में आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 200 से...

यूनिटी फाउंडेशन ने लखनऊ में आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 200 से अधिक मरीज लाभान्वित

 

लखनऊ, 3 अक्टूबर। यूनिटी फाउंडेशन और चैरिटेबल ट्रस्ट ने खदरा के सरवर मॉन्टेसरी स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 200 से अधिक मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना मुहम्मद सुफयान निजामी ने कहा कि मानवता की सेवा करना और जरूरतमंदों की मदद करना इस्लामी दृष्टिकोण से इबादत का एक रूप है। उन्होंने जोर दिया कि एक व्यक्ति का जीवन बचाना संपूर्ण मानवता को बचाने के समान है।

पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) ने हमेशा मानव कल्याण को अपना मिशन बनाया

मौलाना निजामी ने अपने संबोधन में कहा, “हमें अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर मानवता की सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए। पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) ने हमेशा मानव कल्याण को अपना मिशन बनाया। उनकी शिक्षाओं को अपनाते हुए हमें धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर जनसेवा को धार्मिक कर्तव्य मानना चाहिए।”
कार्यक्रम में रहमत चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अली नईम रजी ने कहा, “कुरान के अनुसार, उपयोगी होना व्यक्ति के अस्तित्व का आधार है। युवाओं को अपनी प्रतिभा का सकारात्मक उपयोग करते हुए अनावश्यक गतिविधियों से बचना चाहिए और जनसेवा पर ध्यान देना चाहिए।”
खदरा के पार्षद मुहम्मद नदीम खान ने आयोजकों को बधाई देते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यूनिटी फाउंडेशन और चिल्ड्रन्स एकेडमी के संस्थापक मुहम्मद फैजान ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया और संस्था के कार्यों का परिचय दिया।

शिविर में नेत्र रोगों की जांच, रक्तचाप और शुगर की मुफ्त जांच की गई, साथ ही मरीजों को बुनियादी दवाएं भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर डॉ. बदरुद्दीन कामिल, डॉ. अनामिका, डॉ. शाहताज, डॉ. नूर अल-हदा और डॉ. नियाज ने अपनी सेवाएं दीं।

यूनिटी फाउंडेशन ने किया अतिथियों और चिकित्सकों को सम्मानित 

कार्यक्रम के दौरान यूनिटी फाउंडेशन ने अतिथियों और चिकित्सकों को सम्मानित किया। मौलाना मुहम्मद सुफयान निजामी को मिल्लत प्रवक्ता पुरस्कार, मौलाना मुहम्मद अली नईम रजी को खिदमत खल्क पुरस्कार, मुहम्मद आमिर बाराबंकी को समाज सेवा पुरस्कार और मुहम्मद नदीम खान को राजनीतिक सेवा पुरस्कार से नवाजा गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष नबील अंसारी, सचिव सलमान सिद्दीकी और चिल्ड्रन्स एकेडमी के अध्यक्ष शमशाद अंसारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read