HomeCITYयूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन (यूपीए) की मीटिंग कल, पत्रकारों के हित मे लिए...

यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन (यूपीए) की मीटिंग कल, पत्रकारों के हित मे लिए जाएंगे अहम फैसले

लखनऊ (सवांददाता) पत्रकारिता के सम्मान को बढाने और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका में रहने वाले पत्रकारों के लोकप्रिय संगठन यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए की एक अहम मीटिंग रविवार की दोपहर 2 बजे, नदान महल रोड के निकट नवभारत पार्क के पास बुलाई गई है।मीटिंग की अध्यक्षता यूपीए के अध्यक्ष क़ायम रज़ा (राहिल) करेंगे एवं संचालन वरिष्ठ महासचिव ज़की भारतीय करेंगे। यूपीए के सचिव ख़ालिद रहमान ने बताया कि वर्तमान समय मे पत्रकारिता निष्पक्ष भाव से कर पाना एक चुनौती बन गया है केंद्र सरकार द्वारा अखबारों पर जीएसटी लगा कर अधिकतर अखबारों को बंदी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है इसके अलावा पत्रकार आज निडर होकर समाज के सामने सच्ची खबरों को लाते हुए डर रहा है पत्रकारों की हत्याएं उनसे गाली गलौज अभद्रता आम बात हो गई है। प्रदेश के हज़ारो गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार संकट मय जीवन बिता रहे है सरकार से उन्हें न तो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है न ही रेल और बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिल रही है और न ही पेंशन दुर्घटना बीमा या रहने के लिए मकान की सुविधा मिल रही है। इन्ही सब समस्याओं का सरकार से समाधान कराने के लिए यूपीए की मीटिंग में चर्चा की जाएगी। ख़ालिद रहमान ने बताया कि यूनाइटेड पत्रकार एसोसियेसन पत्रकारों का एक ऐसा लोकप्रिय संगठन है जिसने स्वर्गीय पत्रकार जगेंद्र सिंह स्वर्गीय पत्रकार संतोष कुमार ग्वाला के आर्थिक रूप से कमज़ोर पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए पहल की और उसमें कामयाबी मिली। यूपीए ने न सिर्फ बढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुचाई बल्कि ठंड के मौसम में विशाल रैन बसेरा भी लगवाया इसके अलावा पत्रकारों की छोटी छोटी समस्याओं के लिए भी यूपीए ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि मीटिंग में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read