HomeUTTAR PRADESHमुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरूआत की

मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरूआत की

मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरूआत की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वृक्षारोपण महाकुंभेेे अभियान की शुरूआत की। भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ पर इस अभियान के तहत राज्य में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सुबह जैतीपुर इलाके में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान की शुरूआत की।
उन्होंने कहा, इस अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रयागराज गंगा-यमुना तट पर स्थित परेड ग्राउण्ड में निःशुल्क पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश द्वारा आठ घण्टे में एक ही स्थल पर सर्वाधिक संख्या में निःशुल्क पौध वितरित किए जाएंगे। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कासगंज में गंगा वन क्षेत्र में पौधा रोपण अभियान में हिस्सा लेंगी। अवस्थी ने बताया कि 22 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य में दोपहर 12 बजे तक करीब 10 करोड़ पौधे लगा दिए गए हैं। गांव पंचायत में होने वाले वृक्षारोपण की जियो टैगिंग भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read