HomeUTTAR PRADESHमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लव जिहाद के नए कानून को लेकर ब्यूरोक्रेट्स...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लव जिहाद के नए कानून को लेकर ब्यूरोक्रेट्स ने लिखा पत्र
लखनऊ , संवाददाता | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 104 पूर्व ब्यूरोक्रेट्स ने पत्र लिखकर धर्मांतरण कानून के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उसे वापस लेने की मांग की है | लव जिहाद कानून को गलत करार देते हुए कहा है कि इसकी वजह से पीड़ित लोगों के मुआवजे पर भी मांग की है | साथ ही पूर्व नौकरशाहों ने ये भी कहा है कि इस कानून की वजह से यूपी की गंगा जमुनी तहजीब को आहात किया जा रहा है और समाज में सांप्रदायिकता का जहर फैल रहा है |
साथ ही पूर्व ब्यूरोक्रेट्स ने अपने पत्र में मुरादाबाद की पिंकी की समस्याओं का जिक्र भी किया है | पत्र में उन्होंने कहा है कि पिंकी ने अपनी स्वयं इच्छा से राशिद से शादी की थी लेकिन जब वह अपनी शादी को रजिस्टर कराने जा रही थीं तो बजरंग दल के युवकों ने रोककर मारपीट शुरू कर दी जिस कारण पिंकी का गर्भपात भी हो गया | इस पूरी घटना के समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही | इतना ही नहीं राशिद और उसके भाई को जेल भेज दिया गया और पिंकी को शेल्टर हाउस | पत्र में आगे लिखा गया कि यह गर्भपात नहीं, बल्कि एक ऐसे बच्चे की हत्या थी जो दुनिया में आया ही नहीं था | पिंकी की कोर्ट में गवाही दिए जाने के बाद राशिद और उसके भाई को छोड़ा गया | दोनों ने उस समय शादी की थी जब यह कानून नहीं आया था | लेकिन फिर भी उनके साथ इस प्रकार का बरताव किया गया | यह पूर्ण रूप से कानून का दुरुपयोग था |
पत्र में आगे कहा गया है कि यह एक वारदात है, जिसके तहत एक आजाद देश में रहने की आजादी का अधिकार छीना गया है | आगे लिखा कि वे किसी पॉलिटिकल पार्टी से सम्बंधित नहीं है | लेकिन संविधान द्वारा भारत की परिकल्पना को लेकर संकल्पबद्ध अवश्य हैं | पत्र में यह भी कहा गया है कि कई अवसरों पर हाई कोर्ट भी यह कह चुका है कि दो बालिग़ लोग अपनी मर्जी से रहने और जीवनसाथी चुनने के लिए आज़ाद हैं लेकिन इस नए कानून की वजह से स्वतंत्रता में दखलंदाजी हो रही है | इसकी आड़ में छिप कर पुलिस सरकार के लोगों के साथ मिलकर तानाशाह हो रही है और आम जनता परेशान हो रही है |
Post Views: 894