HomeUTTAR PRADESHमायावती ने ट्वीट कर योगी को दी ये सलाह

मायावती ने ट्वीट कर योगी को दी ये सलाह

लखनऊ,संवाददाता | मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था पर यूपी के सीएम योगी को आईना दिखाया है | वाराणसी में डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे से मचे हड़कंप के बाद इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी में समुचित सुविधा के अभाव में जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे डाक्टरों पर सरकारी दबाव और धमकी से स्थिति बिगड़ रही है | जिस वजह से वाराणसी में 32 स्वास्थ्य केंद्र प्रभावित हुए | उन्होंने आगे लिखा कि साथ ही कोरोना केंद्रों व निजी अस्पतालों में भी कोरोना स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति काफी खराब है | जिस कारण उन्हें आत्महत्या का प्रयास करने तक को मजबूर होना पड़ रहा है | जो अत्यंत दुखद है | सरकार व्यवहारिक नीति बनाकर संसाधन देकर सही से उस पर अमल करें | उन्होंने ने लिखा है कि ये बीएसपी की यह मांग है | उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सीएम योगी को आईना दिखाते हुए बसपा सुप्रीमो ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि यूपी में अब कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक दूसरे पर लगाया गया आरोप व मारपीट अति गंभीर व काफी चिंताजनक है | इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए | इस प्रकार की लगातार हो रही जंगलराज जैसी घटनाओं से यह स्पष्ट है, अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था के मामले में बीजेपी की सरकार और सपा सरकार में भला क्या अंतर है | सरकार इस पर समुचित ध्यान दें बीएसपी की जनहित में यही एक सलाह है |
वाराणसी में कोरोना संक्रमण की वजह से जिला प्रशासन और चिकित्सालय विभाग में आपसी समंव्यय नहीं बैठ पाने के कारण पहली बार डॉक्टरों ने कोरोना काल के दौरान इतनी बड़ी संख्या में इस्तीफा दिया था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read