मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का प्रयास
लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं | इसी कड़ी में अब छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा को लेकर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद ,आरआईआईएम व आईआईटी के दिग्गज मदरसा शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे | मदरसा बोर्ड की ओर से बुधवार ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इसमें भाषा समिति के सदस्य दानिशआज़ाद , रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड आर पी सिंह सहित कई ज़िलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व शिक्षाविद शामिल रहे |
प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों का आधुनिककरण शुरू कर दिया है | कोरोना काल में मदरसों में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो गई है | उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से मंगलवार शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयारी कर रहा है | इसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षाविद , काउंसलर और कई डीएमओ ,मदरसा शिक्षकों को विषय ट्रेनिंग दे रहे हैं | शिक्षकों को बताया गया कि किस तरीके से बच्चों को पढ़ाया जाए |
दानिश आजाद बताते हैं कि मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की ट्रेनिंग देने के लिए आईआईटी और आईआईएम ने वर्तमान व पूर्व छात्रों से बात की | कई छात्रों ने शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने की हामी भर दी है | विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रशासनिक अधिकारी भी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ने को तैयार है | भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद बताते हैं कि बुधवार को उप निर्देशक संजय कुमार मिश्रा ,जगमोहन सिंह, मदरसा बोर्ड के रजिस्टर आर पी सिंह व मदरसा शिक्षक एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया | इसमें डीएमओ कानपुर वर्षा अग्रवाल, असमत मलिक प्रशिक्षक माध्यमिक शिक्षा परिषद ,बीएमओ अमरोहा नरेश यादव व उर्दू और दीनियात एक्सपर्ट डॉ एजाज अंजुम ने शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई की बारीकियों के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी | ऐसे में शिक्षकों को इसके लिए अपनी तैयारी करना चाहिए | दानिश आजाद ने बताया कि कौन-कौन सी ऑनलाइन ऐप के जरिए वह छात्रों से सीधे जुड़ सकते हैं | दानिश आजाद बताते हैं कि अभी हाल में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मदरसा छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए थे |
Post Views: 866