लखनऊ, 12 अक्टूबर।भारत- अफगानिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने पर पाकिस्तान भड़क गया। इस्लामाबाद ने शनिवार को अफगान राजदूत को तलब कर कड़ी आपत्ति दर्ज की। बयान में अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा और क्षेत्रीय शांति पर जोर दिया गया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अफगान समकक्ष आमिर खान मुत्ताकी की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि अफगानिस्तान J&K को भारत का अभिन्न अंग मानता है। पाकिस्तान ने इसे UNSC प्रस्तावों का उल्लंघन बताया। मुत्ताकी ने कहा, “आतंकवाद पाकिस्तान की आंतरिक समस्या है।” पाक ने तालिबान को भी निशाना बनाया। भारत ने कहा, “क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सहयोग जरूरी।”



