HomePOLITICSभाजपा सरकार सुन लो लोकतंत्र की हत्या हम नहीं सहेंगे :अजय कुमार...
भाजपा सरकार सुन लो लोकतंत्र की हत्या हम नहीं सहेंगे :अजय कुमार लल्लू
लखनऊ,संवाददाता |भारत एक लोकतांत्रिक देश है ,यहाँ हर इंसान को अपनी बात कहने की पूर्ण रूप से आज़ादी है | लेकिन आजकल भाजपा सरकार में कोई व्यक्ति अपनी बात रखने में असमर्थ होता जा रहा है | भाजपा की इन्हीं दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आज राजभवन के बहार कोंग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया | राजस्थान में सरकार बनाने के मामले को लेकर कांग्रेस निरंतर भारतीय जनता पार्टी का विरोध कर रही है । कांग्रेस का आरोप है की राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 1 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत राजस्थान से कांग्रेस का नामोनिशान मिटाने की नाकाम कोशिश में लगी हुई है । इस मामले को लेकर कई दिनों से लगाई जा रही अटकलों के बावजूद अभी तक राजस्थान में किसी की सरकार बनती हुई नजर नहीं आ रही है । आज राजस्थान के इसी सियासी मामले को लेकर लखनऊ में राजभवन का घेराव करने जा रहे हैं कांग्रेसियों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया । इनमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस महासचिव वा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित कई अहम लोग शामिल हैं । राजस्थान मामले को लेकर कांग्रेस केंद्र की मौजूदा सरकार से देश के लोकतंत्र को खतरा बताते हुए राष्ट्रव्यापी “स्पीक अप फार डेमोक्रेसी” अभियान चला रही है । अभियान के तहत देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता ट्यूटर ,फेसबुक और सोशल मीडिया के दूसरे तमाम माध्यमों के जरिए सरकार को घेर रही है । राजस्थान मामले को लेकर राजभवन का घेराव करने जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे । उत्तर प्रदेश अपराधियों के लिए चारागाह बन गया है । सरकार के लिए अब जंगलराज शब्द छोटा पड़ता जा रहा है । अत्याचार की इंतेहा हो चुकी है । अपराधियों के अंदर कानून का रत्ती भर भी डर नहीं रह गया । अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें पिछले 6 महीने से भी कम समय में 21वीं बार गिरफ्तार किया जा चुका है । उन्होंने कहा धरना प्रदर्शन का अधिकार हमें हमारे संविधान ने दिया है , यह सरकार किस बात के लिए डरी हुई है । भाजपा सरकार सुन लो लोकतंत्र की हत्या हम नहीं सहेंगे ।
Post Views: 742