डीजल, पैट्रोल, गैस के दामों में हुई वृद्धि पर भड़कीं मायावती
लखनऊ (सवांददाता) प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और क़ानून व्यवस्था के मामले में अपनी अलग पहचान रखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज जहाँ घरेलू व कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ाए जाने के फैसले को जनविरोधी करार दिया है वहीं उन्होंने असम के 40 लाख नागरिकों की नागरिकता समाप्त किये जाने पर नाराज़गी जताई हैं| उन्होंने कहा कि पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्घि हो रही है। ऐसे में सिलेंडरों की कीमतें बढ़ने से आमजनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ पड़ेगा। इससे बड़े-बड़े उद्योगपतियों का ही फायदा होगा जबकि आमजनता को नुकसान होगा। बताते चले कि घरेलू श्रेणी के सिलेंडर की कीमत में 35 रुपया और व्यवसायिक श्रेणी के सिलेंडर की दर में 43 रुपया की बढ़ोत्तरी की गई है। जो कि बुधवार एक अगस्त से लागू हो गई है। मायावती ने भाजपा की महिला विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर प्रवेश पर उसे फिर गंगाजल से धुलवाने की घटना को इंसानियत विरोधी करार दिया है और आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारों में न सिर्फ जातिवादी सोच बल्कि दलितों व पिछड़ों में जन्में उनके महापुरुषों के प्रति असम्मान व उनकी प्रतिमाओं को खंडित करने की घटनाएं बढ़ी हैं।