HomeUTTAR PRADESHबेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया...

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया पूरी करने के सीएम योगी के निर्देश

लखनऊ,संवाददाता | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में जो भी रुकावटें थी वो खत्म हो चुकी हैं | उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्परता बरतने के साथ साथ अधिकारीगण इन्हें प्राथमिकता में रखें | सीएम योगी ने कहा कि यह कार्य जनहित से जुड़े हैं इनकी सतत निगरानी होना ज़रूरी है |
इससे पहले उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षा सत्र के बीच तबादलों पर लगी रोक हटा ली है | कोर्ट ने राज्य सरकार को तबादला करने की इजाजत दे दी है | बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तबादले करने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया है |

हाईकोर्ट ने दिव्या गोस्वामी केस में दिए अपने ही आदेश को संशोधित करते हुए आदेश में साफ किया है कि कोर्ट ने सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए यह मंजूरी दी है | इसके साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण करने की मांग करने की छूट दी है | हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद अब राज्य सरकार नीति के अनुसार इस मामले में अपनी मंजूरी दे सकेगी |
प्रस्तावित विश्वविद्यालयों के निर्माण को दें प्राथमिकता

सीएम योगी ने अलीगढ़ , आजमगढ़ और सहारनपुर में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालयों तथा अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इन संस्थानों की स्थापना सरकार की प्राथमिकता में है | इनके डीपीआर शीघ्र तैयार कर लिए जाएं |उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं जन महत्व की हैं इसलिए इनमें देर नहीं होना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read