लखनऊ (सवांददाता) 4 वर्ष पूरे कर चुकी सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘किक’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद से सलमान खान को बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली| क्योंकि फिल्म बम्पर सुपरहिट हुई थी। साजिद नाडियाडवाला ने 2014 में ‘किक’ फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। सलमान खान किक के लिए पहली पसंद नहीं थे। पहले ये फिल्म अक्षय कुमार और सैफ अली खान को ऑफर की गई थी लेकिन व्यवस्ता के कारण इन कलाकारों ने फिल्म करने से इंकार कर दिया था। किक ने सलमान खान को बॉलीवुड में एक नई ऊचाई दी। किक सलमान की पहली फिल्म थी जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। दिव्या भारती का पॉपुलर गाना सात समुंदर पार के राइट्स साजिद नाडियावाला ने 1.5 करोड़ में सारेगामा से इसी फिल्म के लिए खरीदे थे|