प्रशांत कुमार बने यूपी के नए एडीजी क़ानून व्ययवस्था
लखनऊ,संवाददाता | प्रदेश की योगी सरकार ने आज 10 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं मेरठ जोन के एडीजी आईपीएस प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। जबकि एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामशास्त्री को डीजी विजलेंस के पद पर तैनाती मिली है |इसके अलावा आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है और एलवी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी, नीरा रावत एडीजी विमेन पावर लाइन ,अंजू गुप्ता एडीजी पीटीएस मेरठ, लक्ष्मी सिंह आईजी लखनऊ रेंज और दीपेश जुनेजा एडीजी कार्मिक के पद पर तैनात किये गए हैं |
Post Views: 819