लखनऊ, 9 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लखनऊ जिले में 13 अक्टूबर से घरौनी वितरण का कार्य शुरू होगा। इस योजना से लगभग 5,000 परिवार लाभान्वित होंगे, जो वर्षों से आवास की तलाश में थे। जिला प्रशासन ने इसके लिए विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं, जहां पात्र लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) सौंपे जाएंगे। यह वितरण डिजिटल माध्यम से भी होगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच आसान हो।
योजना के तहत लखनऊ के सदर, मोहनलालगंज, सरोजिनी नगर और मलिहाबाद तहसीलों में सर्वे पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी सूर्यवंश पांडेय ने बताया, “13 अक्टूबर से ब्लॉक स्तर पर वितरण शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी प्रसारित होगा। इससे न केवल संपत्ति का कानूनी अधिकार मिलेगा, बल्कि बैंक लोन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसान हो जाएगा।” लाभार्थी खुशी से झूम उठे, खासकर महिलाओं ने कहा कि यह उनके परिवारों के लिए नया जीवन होगा। प्रशासन ने आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह कदम ग्रामीण विकास को गति देगा।



