HomeUTTAR PRADESHप्रदेश के 75 जिलों के लिये 5 जनवरी से होगा कोरोना वैक्सिनेशन...

प्रदेश के 75 जिलों के लिये 5 जनवरी से होगा कोरोना वैक्सिनेशन ड्राई रन

लखनऊ, संवाददाता। कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। प्रदेश में पहले चरण में 9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना है । शनिवार 2 जनवरी को लखनऊ के 6 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को परखा जा चुका है और अब 5 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के छह-छह स्थानों पर कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा । यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दे है ।अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह अभियान सफलता के साथ पूरा हो, इसके लिए राज्य के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में उनसे कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास को सफल बनाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं । पत्र में लिखे निर्देशों के अनुसार, कोरोना टीकाकरण अभियान के ड्राई रन के लिए टीकाकरण करने वाली टीम को टीकाकरण स्थल पर 45 मिनट पहले यानी सुबह 9:15 बजे पहुंचना होगा। पूर्वाभ्यास सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सभी लाभार्थी पूरे नहीं हो जाते हैं । टीकाकरण अभियान को बाधा मुक्त बनाने के लिए चुनाव की तरह ही सेक्टर अफसरों को नियुक्त किया जाएगा और टीकाकरण के लिए सभी समय से पहुंचे इसलिए पहले से सूचना भी दे दी जाएगी । बताते चलें की ड्राई रन का अर्थ करोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास है । बिल्कुल असल, जैसे करोना वैकसीनेशन अभियान में होने वाला है ।बस इस प्रक्रिया में कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी ।ड्राई रन के लिए हर साइट पर दो-दो सेक्शन आयोजित होंगे ।प्रत्येक सेक्शन के लिए 3 कमरे होंगे। जिसमें पहला कमरा प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीकाकरण और तीसरा कमरा निगरानी कक्ष तैयार किए गए हैं। जानकारी के अनुसार टीके की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी । टीकाकरण करने वाली टीम निर्धारित स्थल पर 45 मिनट पहले पहुंच जाएगी। चयनित केंद्रों पर डमी वैक्सीन, सिरिंज और एईएफआई किट सहित अन्य संसाधन निर्धारित समय में पहुंचाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read