HomeCITYपुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का स्वास्थ बिगड़ा, संजय सिंघल को मिला ...
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का स्वास्थ बिगड़ा, संजय सिंघल को मिला पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज
लखनऊ,संवाददाता | पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सुजीत कुमार पांडेय के कोरोना संक्रमण के विरुद्ध आयोजित बैठक में शिरकत के दौरान बेहोश होकर गिर जाने के बाद वो मेडिकल लीव पर चले गए हैं, उनके स्थान पर जीआरपी में एडीजी पद पर तैनात संजय सिंघलसंजय सिंघल को लखनऊ पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है | अब वो सुजीत कुमार पाण्डेय की वापसी तक लखनऊ पुलिस कमिश्नर का काम देखेंगे |
बताते चलें ,लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने सुजीत पाण्डेय के मेडिकल लीव पर जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अस्वस्थ होने की वजह से कमिश्नर सुजीत पाण्डेय मेडिकल लीव पर जा रहे हैं | इसी कारण अतिररिक्त चार्ज संजय सिंघल को सौंपा गया है | गौरतलब है संजय सिंघल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर के अतिरिक्त चार्ज पर काम करना भी शुरू कर दिया है | जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने सुजीत पाण्डेय को एक हफ्ते के लिए आराम करने के लिए कहा है |
Post Views: 1,140