HomeUTTAR PRADESHपढिया आज का कोरोना अपडेट

पढिया आज का कोरोना अपडेट

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए करोना वायरस पर लगाम लगाने में नाकाम प्रदेश सरकार अभी तक कोई सार्थक कदम नहीं उठा सकी है | उत्तर प्रदेश में आज कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया है | सोमवार को बीते 24 घंटों की कोरोना रिपोर्ट में 4677 नए मामले सामने आए हैं | जबकि कोरोना महामारी के चलते 61 मरीजों की मौत हो चुकी है |अब इसके बाद मृतकों की संख्या 2987 तक पहुंच गई है मृतकों में आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार के माता-पिता भी शामिल हैं | उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 7 2.82 प्रतिशत पहुंच गई है | अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि यूपी में एक्टिव केस 49288 हैं जबकि अब तक कुल 140107 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर को जा चुके हैं | देखा जाए तो 24 घंटे में नए केस 4677 हो चुके हैं | जबकि देखा जाए कुल 192458 केस हो गए हैं | इसके अलावे कुल एक्टिव केसस की संख्या 49288 हैं | इनमें से 140807 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है | 24 घंटे में 61 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि कुल मौतों का आकलन किया जाए तो अब तक 2987 लोगों की मौत हुई है |

ख़ास बात ये है किआज भी लखनऊ में कोरोना वायरस का क़हर लोगों पर टूटा और 749 लोगों को कोरोना ने संक्रमित कर दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read