HomeUTTAR PRADESHनौकरी से महरूम युवाओं के लिए बड़ी खबर

नौकरी से महरूम युवाओं के लिए बड़ी खबर

लखनऊ,संवाददाता | नौकरी से महरूम युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश की 350 तहसीलों के लिए जल्द ही 1000 कंप्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती की जाएगी | उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इन पदों के लिए भर्ती की व्ययवस्था शुरू करने जा रही है | सरकार ने राजस्व परिषद में भर्ती के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं | सरकार के अनुसार कैटेगरी-1 और दो के अंतर्गत आने वाली तहसीलों में अधिकतम चार कंप्यूटर ऑपरेटर्स की नियुक्ति होगी जबकि कैटेगरी-3 और चार की तहसीलों में दो कंप्यूटर ऑपरेटर्स रखे जा सकते हैं | बताते चलें कि दूसरी कैटेगरी में 200 से 300, तीसरी में 100-200 और चौथी कैटेगरी में 100 से कम खतौनी की नकल निकालने वाली तहसीलें आएंगी |

ऑपरेटर्स की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगी

तहसील कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर्स की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के जरिए होगी | मंडल आयुक्त न्यायालय में कंप्यूटरीकरण के लिए आवश्यकता अनुसार आउटसोर्सिंग पर आधारित तकनीकी जनशक्ति सेवा केंद्र बनाया जाएगा और इसके लिए व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी | सरकार आउटसोर्सिंग पर प्रति तकनीकी के हिसाब से जनशक्ति सेवा क्रय के लिए अधिकतम 25,000 रुपये खर्च करेगी | ऐसे ही व्यवस्था जिलाधिकारी न्यायालय में भी की जाएगी |

काम में आएगी तेजी

तहसीलों में कंप्यूटर सेंटर खुलने के बाद पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी |लोगों को खसरा, खतौनी और जमीन का नक्शा सहित विरासत निकलवाने जैसे काम सुविधाजनक हो जाएंगे | साथ ही आय, जाति और निवास जैसे प्रमाण पत्र निकालने के काम में भी तेजी आएगी | बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में भू अभिलेखों कें कंप्यूटरीरण का कार्य 2005 में ही शुरू हो गया था और वर्तमान में upbhulekh.gov.in की मदद से यह सेवाएं ऑनलाइन ली जा सकती हैं |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read