HomeINDIAदेशभर में ख़ाली पड़ी 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट सहित ...
देशभर में ख़ाली पड़ी 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट सहित 65 सीटों पर एक समय के आसपास हो सकता है चुनाव : चुनाव आयोग
लखनऊ,संवाददाता | देशभर में कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है |चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देशभर में खाली पड़ी 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट सहित कुल 65 सीटों पर एक समय के आसपास चुनाव कराने का फैसला लिया है | आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ 65 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान उचित समय पर कर दिया जाएगा | बताते चलें कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा | इसी कारण चुनाव आयोग अक्टूबर या नवंबर के शुरुआती दिनों में चुनाव करवा सकता है | इलेक्शन कमीशन ने बिहार विधानसभा चुनाव के 65 सीटों के उपचुनाव को एक साथ कराने के पीछे जो कारण बताया है उसको मद्देनज़र रखते हुए कानून व्यवस्था और संबंधित रसद की आसानी से आवाजाही सुनिश्चित हो और चुनाव के लिए सुरक्षा बलों के बुलाने और दूसरी व्यवस्था करने में होने वाली आसानी को ध्यान में रखा गया है |चुनाव आयोग का कहना है, चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा | कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी कर चुका है | इसके तहत सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की सुविधा दी गई है | इसके साथ ही जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा करा सकेंगे | यह सुविधा कोविड-19 कि वजह से दी गई है |
Post Views: 881