दुबे की मौत के बाद, पुलिस फूलों से सम्मानित, बिकारू गांव में बंट रही हैं मिठाइयां
लखनऊ,संवाददाता । कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मारे जाने के बावजूद पुलिस की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है। पुलिस अब उन बचे हुए 12 अपराधियों की तलाश कर रही है जिन्होंने बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात जघन्य घटना को अंजाम दिया था।
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद बिकारू गांव में लोगों ने मिठाइयां बांटी,साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा , आज हम बहुत खुश है।क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि , ऐसा लगता है जैसे हम आजाद हो गए।
विकास के एनकाउंटर के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जहाँ इंस्पेक्टर स्वरूप नगर व उनकी टीम को फूलों से सम्मानित किया गया वहीँ गांव वालों ने पुलिस टीम को अपने हाथों से मिठाई खिलाई ।
शहीद सीओ के भाई ने कहा अभी तो इंसाफ की शुरुआत है। दरोगा विनय तिवारी ने मेरे भाई को मरवाया। उसे भी सजा मिलेगी ।
Post Views: 931