HomeCITYदिलदार हुसैन की मजलिस ए देसा 23 मई को

दिलदार हुसैन की मजलिस ए देसा 23 मई को

 

मेरे पोर्टल की सहायता हेतु Q R CODE

लखनऊ, 22 मई। मरहूम दिलदार हुसैन इब्ने यूसुफ हुसैन के इसाले सवाब के लिए मजलिस ए देसा का आयोजन 23 मई 2025 मुताबिक 24 ज़ीक़ादा 1446 हिजरी को मस्जिद मलका किश्वर, कश्मीरी मोहल्ला, लखनऊ में 8 बजे शब में किया जाएगा। मजलिस का आगाज़ तिलावते कलाम ए पाक से किया जाएगा जिसके बाद शोअरा ए कराम बारग़हे अहलेबैत अ स में मंज़ूम नज़रानए अक़ीदत पेश करेंगे। जिसके बाद मजलिस को मौलाना सैयद अली रजा जैदी साहब खिताब फरमाएंगे, जो कर्बला की तारीख़ और उसकी अहमियत पर रोशनी डालेंगे।

मरहूम दिलदार हुसैन की शख्सियत

मरहूम दिलदार हुसैन अहलेबैत अस के बहुत बड़े चाहने वाले थे और उनसे बेपनाह मोहब्बत करते थे। उनकी शख्सियत का आलम यह था कि कहीं भी मजलिस हो, बुलाया जाए या न बुलाया जाए, वह ज़िक्र-ए-हुसैन सुनने और आंसू बहाने के लिए पैदल-पैदल दूर-दूर तक चले जाते थे। मरहूम महफिल-ओ-मजालिस में शिरकत करते थे। इसके अलावा, वह एक हंसमुख और नेकदिल इंसान थे, जिन्होंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। वह सोम वा सलात के बहुत पक्के थे। उनके इंतकाल से मोहल्ले में गम का माहौल छा गया था।मरहूम की याद में यह मजलिस उनके चाहने वालों के लिए एक बार फिर उनके नेक कामों को याद करने का मौका देगी। मरहूम के फर्जंदगान ने मोमिनीन से कसीर तादाद में मजलिस में शिरकत की गुज़ारिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read