HomeCITYतीन चरणों के चुनाव रमज़ान में पड़ने पर क्या बोलीं शाइस्ता अंबर

तीन चरणों के चुनाव रमज़ान में पड़ने पर क्या बोलीं शाइस्ता अंबर

लखनऊ (संवाददाता) मुसलमानों के पवित्र त्यौहार रमज़ान में लोकसभा के होने वाले तीन चरणों के चुनाव की अभी कल ही शहर मुफ़्ती व ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जहाँ मुख़ालेफ़त करते हुए सख्त बयान दिया था , वहीँ आज महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने भी आज इस मामले पर टिप्पड़ी करते हुए कहा ,चुनाव रमज़ान से पहले या बाद में भी हो सकते थे | उन्होंने कहा कि रमज़ान बरकतों वाला महीना है ,लोग भूखे प्यासे होते हैं और गर्मी में उनके लिए लम्बी क़तारों में लगकर वोट डालना एक कठिन काम है|
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को इस मामले की तरफ ध्यान देना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read