HomeWORLDतनाव के स्तर की जांच से मिलेगा छुटकारा, पैच त्वचा से पता...

तनाव के स्तर की जांच से मिलेगा छुटकारा, पैच त्वचा से पता चलेगा हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर

लखनऊ (सवांददाता) अमरीका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की हैं जो आपके पसीने से तनाव का स्तर बता सकता हैं| सूत्रों की माने तो अमरीकी वैज्ञानिकों ने वाटरप्रूफ पहनने योग्य पैच विकसित किया है। इसमें लगा सेंसर पसीने से तनाव का स्तर बता सकता है। यह पैच त्वचा से पसीने को सोखकर महज कुछ सेकेंड में ही यह बता सकता है कि तनाव हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर कितना है|
शोधकर्ताओं के अनुसार, क्लिनिकल टेस्ट में कोर्टिसोल को मापा गया। इससे किसी व्यक्ति के भावनात्मक और शारीरिक तनाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह तनाव हार्मोन पूरे दिन के दौरान स्वाभाविक रूप से बढ़ता और घटता रहता है। मौजूदा समय में कई दिनों तक लैब से रिपोर्ट मिलने का इंतजार करना पड़ता है जबकि नए पैच से महज कुछ समय में ही नतीजा सामने आ जायेगा।अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ओनर पार्लक ने कहा, ‘हमने खासतौर पर पसीना सेंसर में दिलचस्पी ली है क्योंकि इसमें किसी तरह के इंजेक्शन या सर्जरी करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे शारीरिक स्थितियों के विविध मार्करों की निरंतर निगरानी की जा सकती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read