लखनऊ, संवाददाता । पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही वसल्लम की इकलौती बेटी हजरत फातिमा जहरा सअ की शहादत के सिलसिले में हर साल की तरह इस साल भी डाक्टर असद अब्बास साहब की जानिब से सज्जाद बाग कालोनी में वाकेह हुसैनिया कायमा खातून में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक
खमसा ए मजालिस का इनेएकाद किया जाएगा । ये मजलिसें शब में रोजाना 7:30 बजे वक्त की पाबंदी के साथ शुरू होंगी।
मजलिसों का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से होगा और बदहू तिलावते कलामे पाक मुंतखब शोअराए कराम बारगाहे शहजादिए कौनैन सअ में मंजूम नजरानए अकीदत पेश करेंगे।
इत्तिला के मुताबिक पन्द्रह दिसंबर को ठीक साढ़े सात बजे शब में पहली मजलिस को अयातुल्ला हमीदुल हसन साहब खिताब फरमाएंगे।
दूसरी मजलिस सोलह दिसंबर को अपने वक्त की पाबंदी के साथ शुरू होगी । इस मजलिस को मौलाना अजीम बाकरी साहब खिताब फरमाएंगे।
सत्रह दिसंबर को तीसरी मजलिस खुद डाक्टर असद अब्बास साहब खिताब करेंगे। जबकि चौथी मजलिस अट्ठारह दिसंबर को मुनअक्किद होगी।इस मजलिस को मौलाना एस तकी रजा साहब खिताब फरमाएंगे। और खमसे की आखरी यानी पांचवी मजलिस को मौलाना अब्बास इरशाद साहब किब्ला खिताब फरमाएंगे।
बादे मजलिस अंजुमन हाए मातमी बरगाहे शहजादी ए कौनैन स अ में पुरसा पेश करेंगी।
डॉक्टर असद अब्बास साहब ने तमाम मोमेनीन से इन सभी मजलिसों में शिरकत की गुज़ारिश की है।