HomeWORLDट्रम्प चीन को डरा रहे हैं या डर रहे हैं ?
ट्रम्प चीन को डरा रहे हैं या डर रहे हैं ?
लखनऊ ,संवाददाता |अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज एक बार फिर चीन पर कोरोना वायरस को लेकर उसे कसूरवार ठहराते हुए जहाँ ज़बानी हमला किया है ,वहीँ चीन की चापलूसी भी की है | ट्रम्प के बयान से लग रहा है कि वो चीन को फ़र्ज़ी डराने की कोशिश भी कर रहे है और कुछ डरे हुए भी है | ट्रम्प ने आज दिए अपने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस चीन का दिया हुआ बहुत ही बुरा गिफ्ट है। वे इसे रोक सकते थे। वुहान में ही इसे रोका जा सकता था। उस समय वुहान बहुत बुरी हालत में था, लेकिन यह चीन के किसी अन्य हिस्से में नहीं फैला। हम पूरी दुनिया के साथ काम कर रहे हैं तो चीन के साथ भी करेंगे लेकिन जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था।उन्होंने कहा कि चीन ने अमेरिका का हमेशा फायदा उठाया है। हमने उसकी मदद की और साल में 500 बिलियन डॉलर दिए। वे लोग कितने स्टुपिड हैं जिन्होंने चीन और अन्य देशों के साथ हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि हमने कल वैक्सीन पर एक बैठक की थी, हम अविश्वसनीय रूप से अच्छा काम कर रहे हैं। हमें कुछ बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकते हैं। वैक्सीन पर बहुत प्रगति हो रही है। हम दुनिया के साथ काम कर रहे हैं और हम चीन के साथ भी काम करेंगे। हम सबके साथ काम करेंगे। लेकिन जो हुआ वह कभी नहीं होना चाहिए था।
वुहान बहुत बुरे हालात में था लेकिन कोरोना चीन के किसी और हिस्से में नहीं फैला ये कहकर ट्रम्प ने ये साबित कर दिया कि वो कोरोना वायरस के लिए चीन को अभी भी शक की निगाह से देख रहे हैं ,उनका ये कहना कि अमेरिका सभी के साथ मिलकर चलता है और वो चीन के साथ भी काम करेंगे ,स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वो कहीं न कहीं चीन से डर अवश्य रहे हैं |
Post Views: 943