HomeUTTAR PRADESHज्ञानवापी मस्जिद के समीप खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिरों...

ज्ञानवापी मस्जिद के समीप खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिरों के अवशेष

लखनऊ, संवाददाता | ये और बात है कि अयोध्या के बाद काशी और मथुरा को मुक्त करवाने का नारा सुने हुए समय गुज़र चुका है लेकिन बहुत ही जल्द ये नारा आप फिर से सुनने वाले हैं | कारण ये है कि वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बने ज्ञानवापी मस्जिद के समीप खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिरों के अवशेष मिले हैं | अब सवाल ये उठता है कि क्या वाक़ई में मुगल शासन काल में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बने ज्ञानवापी मस्जिद को मंदिरों के ऊपर बनाया गया है ?
हालाँकि अभी अपनी तरफ से ये कहना नाइंसाफी होगी कि मस्जिद, मंदिर को तोड़कर बनाई गई है,क्योंकि सिर्फ अवशेष मिलने से ये तय नहीं हो जाता कि जिसके अवशेष मिले हैं उसकी कभी इसी स्थान पर ईमारत थी | क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि किसी स्थान पर मंदिर का नवीनीकरण हुआ हो और उसका मलबा कभी यहीं फेका गया हो | इसीलिए सिर्फ अवशेष निकल आने से किसी पर आरोप लगाना मूर्खता होगी |
गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान अचानक जेसीबी खुदाई के दौरान ये अवशेष मिले थे, जिसके बाद उस जगह खुदाई बंद कर दी गई | हालांकि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर के निर्माण के दौरान जेसीबी से खुदाई के दौरान जो भवन के अवशेष मिले हैं, उसकी जांच के लिए पुरातत्व टीम ने मौका पर पहुंच कर मुआयना किया | विश्वनाथ मंदिर में टीम उस जगह पहुंची जहां से ये अवशेष मिले हैं | टीम ने कई एंगल से अवशेष और आसपास के जगह की तस्वीरें लीं और साथ ही जिस जगह सुरंग की चर्चा थी, वहां भी जांच की |
करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक टीम वहां रहीं. इसके बाद जांच के लिए अवशेष के कुछ हिस्से लेकर टीम रवाना हो गई. फिलहाल पुरातत्व विभाग की टीम ने जांच रिपोर्ट आने तक कुछ भी बोलने से परहेज किया |
टीम के सदस्यों का कहना था कि वो अपनी रिपोर्ट मंदिर प्रशासन को सौंप देगी. टीम में क्षेत्रीय अधिकारी सुभाष यादव और बनारस हिंदू विश्वविदयालय के पूर्व प्रोफेसर मारुति नंदन तिवारी शामिल थे |

काशी में ये चर्चा जोर पकड़ गई है कि ये अवशेष 16वीं शताब्दी के मंदिर के हैं | चर्चा के मुताबिक, मंदिरों के जो कलात्मक अवशेष निकले, उसमें कलश और कमल के फूल साफ नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस मामले पर अभी मंदिर प्रशासन भी कुछ कहने से बच रहा है | हालाँकि जो अवशेष मिले हैं उनको सुरक्षित रखवा दिया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read