HomeCITYजश्न -ए -शीरख़्वार के उन्वान से तरही महफ़िल कल
जश्न -ए -शीरख़्वार के उन्वान से तरही महफ़िल कल
मोमेनीन के दरमियान किया जाएगा तोहफों को तक़सीम
लखनऊ,संवाददाता | शीरख़्वार -ए- कर्बला के उन्वान से कल 24 मई ब रोज़ पीर दोपहर 2 बजे शायरे अहलेबैत नईयर मजीदी के दौलत खाने शाहगंज नक्खास, लखनऊ में एक तरही महफ़िल – ए – मक़ासिदे का इनऐक़ाद किया जायगा | जश्न में ज़ाकिरे अहलेबैत यासूब अब्बास के दस्त- ए-मुबारक से अब्बास मुत्तक़ी ज़ैदी को अवार्ड से नवाज़ा जाएगा |
महफ़िल का आगाज़ तिलावते कलमे पाक से किया जाएगा जिसके बाद शोअराए कराम बारगाहे अली असग़र (अस) में अपना तरही कलाम पेश करेंगे | जश्न की निज़ामत हसन फ़राज़ करेंगे और इस जश्न के कन्वीनर नईयर मजीदी होंगे |
इस जश्न की सदारत के फ़रायज़ मौलाना अनवर हुसैन रिज़वी अंजाम देंगे और मौलाना अली मुतक़्क़ी ज़ैदी महफिले फ़ज़ायल पेश करेंगे | महफ़िल के इख्तेताम पर मोमेनीन के दरमियान बज़रिये कुरअह अंदाज़ी तोहफे तक़सीम किये जाएंगे | हालाँकि मोमेनीन इस महफ़िल को GRAFH AGENCY YOUTUBE CHANNEL पर LIVE देख सकते हैं |
Post Views: 923