HomeArticleघुसपैठियों को भारत से बाहर निकालने के मामले में योगी आदित्यनाथ और...
घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालने के मामले में योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार आमने-सामने हैं
अली हसनैन आब्दी फ़ैज़
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं है
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर , विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक कर रहे हैं सभाएं
सात नवम्बर को तीसरे व अंतिम चरण में 76 सीटों पर मतदान होगा। पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया में मुसलमानों की बड़ी जनसंख्या के कारण भाजपा इन राज्यों में बांग्लादेशी शरणार्थियों के कारण जनसांख्या का संतुलन बिगड़ने की बात करती रहती है। भारतीय जनता पार्टी इसे घुसपैठ बताती है और कई बार घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात कह चुकी है। बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर राजग सत्ता में आया तो घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है।
वहीं किशनगंज ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं है। नीतीश कुमार ने कटिहार में भी कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार और फ़ालतू बात कर रहे हैं कि देश से निकाल दिया जाएगा, किसी में इतना दम नहीं है कि किसी को देश से बाहर निकाल दे।
Post Views: 851