HomeUTTAR PRADESHग्राम प्रधान को फ़र्ज़ी मुक़दमे में फसाए जाने पर प्रधानों का बड़ा...

ग्राम प्रधान को फ़र्ज़ी मुक़दमे में फसाए जाने पर प्रधानों का बड़ा प्रदर्शन

लखनऊ ,संवाददाता |पुलिस की कार्यशैली पर किसी ने एक मुहावरा कहा था जो आज भी लोगों की ज़बान पर रटा हुआ है|कहा जाता है की पुलिस रस्सी को सांप बना देती है ,हालाँकि ये मुहावरा सदा चरितार्थ हुआ है | किसी की सरकार हो कोई प्रधान मंत्री हो ,कोई मुख्यमंत्री हो, कोई डीजीपी हो कोई भी एसएसपी हो लेकिन पुलिस अगर रस्सी को सांप बनाने पर आमादा हो जाए तो उसको सभी सांप ही कहेंगे जो पुलिस बना दे |ऐसे मामले रोज़ आते रहते हैं लेकिन इसी तरह का एक मामला आज आजमगढ़ में सामने आया है | ग्राम प्रधान को फर्जी मुकदमे में फंसाने के विरोध में प्रधान संघ के अध्यक्ष रामानंद यादव के नेतृत्व में अजमतगढ़ ब्लाक पर गुरुवार को प्रदर्शन हुआ । प्रधानों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बीडीओ दिलीप सोनकर को सौंपा। इस संबंध में प्रधान संघ ने ब्लाक परिसर में बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा की।

बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रधान साथी रिजवान को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। न्यायालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करा ली जाए। साजिश के तहत प्रधान को फंसाया जा रहा है। प्रधान संघ अपने साथी प्रधान के समर्थन में उतर आए हैं। न्यायालय के कॉरीडोर में सीसीटीवी कैमरे के सामने अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में लाए गए जिनका बयान दर्ज करने की मांग की गई। मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया कि साजिश द्धारा मुझे फंसाया जा रहा है। ग्राम प्रधानों ने अगली बैठक तीन नवंबर को बुलाई है। इसमें दीपावली के उपरांत लखनऊ जाने की रणनीति तैयार करेंगे। इस अवसर पर अजीत राय, दल ¨सगार यादव, अनिल ¨सह, सरफराज, रिजवान, हरिकेश, शत्रुघ्न, पीयूष, दीपक वग़ैरह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read