लखनऊ, संवाददाता । गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिन आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया था | इस मामले में उनके वीडियो और चैट की जांच गुजरात के फोरेंसित लैब से जाँच करवाई गई थी। लैब की रिपोर्ट में वे वीडियो और चैट सही पाये गए, साथ ही जांच में पाया गया वीडियो और चैट में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे नाराज़ चल रहे थे ,क्योंकि एसएसपी कि इस हरकत से सरकार की खासी बदनामी हुई थी | यही नहीं उनके द्वारा गोपनीय पत्र भी लीक किया गया था | इसीलिए आज उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वैभव कृष्ण को निलंबित किये जाने के साथ ही गोपनीय पत्र से भ्रस्टाचार के आरोपों से घिरे पांचों आइपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा व गणेश साहा भी हटाए गए हैं । शासन ने ये बड़ी कार्रवाई एसएसपी के वायरल हो रहे वीडियो की जांच रिपोर्ट आते ही की है।
गौतमबुद्धनगर एसएसपी प्रकरण की जांच एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार कर रहे थे | वैभव कृष्ण को जहाँ निलंबित कर दिया गया वहीँ अन्य पांच आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 14 अधिकारियों का स्थान्तरण किया गया है | इनमें लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी का भी नाम शामिल है | डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय एसआइटी आइपीएस अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच करेगी।
जिन 14 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किये गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं |
नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा
संतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, पुलिस अधीक्षक रामपुर
डॉ अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामपुर, पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव
आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा
अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी
ओम प्रकाश सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर
मुनिराज, सेनानायक, 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी
गौरव भंसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक हाथरस
सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस अधीक्षक हाथरस, पुलिस अधीक्षक बांदा
गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक बांदा, पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ
कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद
सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा
राजीव नारायण मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी
मुरादबाद