HomeUTTAR PRADESHगृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन के अनुसार 31 अगस्त तक देश...

गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन के अनुसार 31 अगस्त तक देश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

लखनऊ,संवाददाता |कोरोना के खतरनाक प्रकोप के चलते 1 अगस्त से शुरू होने वाले अनलॉक 3:00 के लिए गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है | नए गाइडलाइन के अनुसार 31 अगस्त तक देश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे | यह फैसला राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया है | उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे | ऑनलाइन की अनुमति अभी जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित भी किया जाएगा | नई गाइड लाइन के तहत 31 अगस्त तक सभी राजनीतिक, सामाजिक ,खेल ,मनोरंजन, सांस्कृतिक, शैक्षणिक ,धार्मिक कार्य और अन्य बड़े समारोह करने की अनुमति नहीं होगी | इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी 5 अगस्त 2020 से योगाभ्यास और व्यायाम शालाओं को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी | जिसके लिए मानक संचालन प्रतिक्रिया स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा | कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी ,लेकिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read