HomeWORLDगाजा में ट्रंप के 20-सूत्री शांति प्लान को हमास ने खारिज किया

गाजा में ट्रंप के 20-सूत्री शांति प्लान को हमास ने खारिज किया

लखनऊ, 30 सितंबर।मध्य पूर्व में तनाव चरम पर। दोपहर 1 बजे (IST) ट्रंप ने इजरायल पीएम नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजा के लिए 20-सूत्री शांति योजना पेश की, जिसमें तत्काल युद्धविराम, सहायता वृद्धि और बंधकों की रिहाई शामिल है। लेकिन हमास ने इसे ‘क्षेत्रीय युद्ध का नुस्खा’ बताकर खारिज कर दिया। शाम 5 बजे IDF ने गाजा सिटी में हमास कमांडर को मार गिराया, जिसमें 6 लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमलों की निंदा की। यह योजना इजरायल की अलगाव नीति को तोड़ने का प्रयास है, लेकिन फिलिस्तीनी पक्ष की अस्वीकृति से शांति दूर नजर आ रही है। ट्रंप ने नया नक्शा जारी किया, जिसमें ब्लू-येलो-रेड लाइन्स से बफर जोन बनाया। शाम 7 बजे (IST) तक 10 बंधक रिहा का दावा। विशेषज्ञों ने कहा कि यह योजना अमेरिकी चुनाव से जुड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read