गठबंधन के लिए छोड़ीं कांग्रेस ने 7 सीटें
लखनऊ (संवाददाता) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है,शायद इसीलिए कांग्रेस ने उप्र की 7 सीटों पर उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया है। राजबब्बर ने आज कहा कि मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद और जहां से मायावती या रालोद के जयंत चौधरी और अजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे, वहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। उप्र में सपा-बसपा और रालोद साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं। सपा ने मैनपुरी से मुलायम सिंह, कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, और फिरोजाबाद से अक्षय यादव को टिकट दिया है।
Post Views: 407