HomeINDIAकोविड-19 XFG वैरिएंट के मामले बढ़े, सतर्कता जरूरी

कोविड-19 XFG वैरिएंट के मामले बढ़े, सतर्कता जरूरी

लखनऊ, 11 जून । भारत में कोविड-19 के XFG वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, देश में 163 मामले दर्ज हुए, जिनमें 89 मुंबई और पुणे, महाराष्ट्र से हैं। लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई में 5 मामले सामने आए। कुल एक्टिव मामले 6,400 से अधिक हैं। केजीएमयू के वायरोलॉजिस्ट डॉ. रमेश सिंह (50) ने कहा, “XFG वैरिएंट संक्रामक है, लेकिन टीकाकरण से नियंत्रण संभव है।”लखनऊ के गोमती नगर के अजय वर्मा (35) ने कहा, “मैंने बूस्टर डोज लिया और मास्क पहनना शुरू किया।” हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मास्क चेकिंग शुरू हुई। मेट्रो प्रबंधक अनिल शर्मा (42) ने बताया, “50 यात्रियों को मास्क न पहनने पर चेतावनी दी गई।” उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव रमेश चंद्रा (55) ने कहा, “जिला अस्पताल अलर्ट पर हैं।”लखनऊ के सेंट जोसेफ स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी (48) ने बताया, “बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य किया गया है।” यह खबर सुबह के अखबारों में शामिल नहीं थी, क्योंकि नए मामले दिन में सामने आए।

XFG वैरिएंट क्या है?

XFG वैरिएंट SARS-CoV-2 वायरस का एक नया रीकॉम्बिनेंट सबवैरिएंट है, जो LF.7 और LP.8.1.2 वैरिएंट्स के मिश्रण से बना है। यह ओमिक्रॉन परिवार का हिस्सा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read