HomeCITYकोरोना से लखनऊ बेहाल,सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी कोरोना पॉसिटिव,पुराने लखनऊ में

कोरोना से लखनऊ बेहाल,सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी कोरोना पॉसिटिव,पुराने लखनऊ में

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया | जानकारी के अनुसार आज लखनऊ में कोरोना वायरस ने 611 लोगों को संक्रमित कर दिया है | लखनऊ में फैली इस खबर के बाद सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है | पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला रोड पर स्थित मलका किश्वर मस्जिद के निकट रहने वाले एक युवक सिद्दीक़ को कोरोना वायरस हो जाने की खबर ने क्षेत्र में दहशत व्याप्त कर दी | युवक के घर के आस पास के इलाक़े को सील कर दिया गया | सिद्दीक़ के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ वो मलका किश्वर मस्जिद में पुताई करते समय गिर पड़ा था ,जिस कारण उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्टर हो गया था | आज वो दिखाने के लिए चरक पैथालॉजी गया तो डॉक्टर्स ने उसको पहले कोरोना की जाँच करवाने को कहा , युवक ने अपनी जांच करवाई लेकिन उससे चरक के डाक्टर ने कहा कि तुममें 30 प्रतिशत कोरोना के सिम्पटम्स हैं | इसलिए तुम होम क्वारंटाइन हो जाओ | इस खबर के फैले के बाद नगर निगम ने बल्लियां लगाकर गली को सील कर दिया ,लेकिन अगर वो कोरोना पॉसिटिव होता तो उसे अस्पताल में भरती करवा दिया जाता न कि घर पर रहने को कहा जाता | बहारहाल राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें हल्का बुखार है।अब तक 120 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। जबकि 169 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी। अच्छी बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डिस्चार्ज हुए मरीजों का इलाज केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, लोक बंधु, राम सागर मिश्रा समेत दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा था। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को लगातार मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। खास बात यह है संक्रमण शहर के लगभग हर हिस्से में पहुंच चुका है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें क्योंकि लापरवाही उन्हें संक्रमण की जद में ला सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read