HomePOLITICSकृष्ण जन्म भूमि मामले पर असदउद्दीन ओवैसी का बयान
कृष्ण जन्म भूमि मामले पर असदउद्दीन ओवैसी का बयान
लखनऊ,संवाददाता | अयोध्या में राम जन्मभूमि के बाद कृष्ण जन्म भूमि पर दोबारा याचिका दायर करने के मामले पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संघ और शाही ईदगाह ट्रस्ट विधि विवाद का जब वर्ष 1968 में फैसला हो गया था, तो इसे फिर से ज़िंदा करने का क्या मक़सद है ?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्लेसेज़ आफ वर्शिप 1991 के मुताबिक किसी भी पूजा स्थल के परिवर्तन पर मनाही है इसलिए ऐसा नहीं किया जा सकता | शाही ईदगाह ट्रस्ट और श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ने इस विवाद का निपटारा वर्ष 1968 में ही कर लिया था | फिर इसे जीवित क्यों किया जा रहा है ?मथुरा के एक सिविल कोर्ट में कृष्ण जन्म भूमि को लेकर दोबारा याचिका दायर की गई है | इसमें एक -एक इंच जमीन वापस लेने की बात कही गई है |
याचिका में कहा गया है कि यह भूमि भगवान के भक्तों और हिंदू समुदाय के लिए बहुत ही पवित्र है इस सिविल सूट को वकील विष्णु जैन ने दाखिल किया है |
Post Views: 2,144