HomeUTTAR PRADESHकिस्तों में सही ,मगर बंद स्कूल की देना होगी आपको फीस :डॉ...

किस्तों में सही ,मगर बंद स्कूल की देना होगी आपको फीस :डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी

लखनऊ ,संवाददाता | प्रदेश के शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने आज एक बयान में कहा है, जो अभिभावक स्कूलों की फीस जमा करने में अक्षम है उन पर दबाव ना बनाया जाए | मंत्री ने कहा कि अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी | हालांकि स्कूलों की फीस माफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी मांग अव्यवहारिक है | उन्होंने कहा कि यदि फीस माफ कर दी जाएगी तो यूपी में चलने वाले सभी स्कूल बंद हो जाएंगे , यूपी सरकार ने स्कूलों से अगस्त में कक्षाएं चलाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है | केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने अपने बयान में कहा था कि सरकार 15 अगस्त के बाद स्कूल चलाने पर विचार कर रही है | निजी स्कूलों में फीस माफी के सवाल पर डॉ द्विवेदी ने कहा कि अगर स्कूलों की फीस माफ कर दी गई तो निजी स्कूल बंद हो जाएंगे, ऐसे में यूपी में शिक्षा की पूरी व्यवस्था चरमरा जाएगी | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अगर अगस्त में स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की गाइडलाइन जारी कर दी तो कोई नई व्यवस्था अचानक नहीं बनाई जा सकती, लोगों के कामकाज पर संकट है ,स्कूल भी बीते 4 महीने से नही हैं खुल रहे हैं ,ऐसे में अभिभावक ने मांग की थी कि स्कूल के बंद रहने की अवधि की फीस जमा न की जाए | उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों से कहा है कि एक साथ तीन महीनों की फ़ीस न जमा करवाई जाए | उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी आय का स्रोत जारी है लेकिन वह भी स्कूल की फीस से राहत चाहते हैं | उन्होंने फिर कहा कि यदि स्कूल फीस नहीं लेंगे तो वो बंद हो जाएंगे इसलिए स्कूलों को इक्कठा फ़ीस नहीं लेना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read