किसानों से धान की सीधी खरीद मामले में सीएम योगी गंभीर
लखनऊ,संवाददाता | राज्य सरकार मूल समर्थन योजना के तहत किसानों से धान की सीधी खरीद करने के लिए गंभीर हो गई है ,ये बात आज खुद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही है | योगी ने कहा ,प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है इसके दृष्टिगत धान खरीदने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों के हितों की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी |
योगी आदित्यनाथ आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे | उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की उपेक्षा अब तक डेढ़ गुना अधिक धान ख़रीदा जा चुका है | इसके उपरांत किसानो के व्यापक हितों को देखते हुए खरीद प्रक्रिया में और तेजी लाने की आवश्यकता है | एमएससी के अंतर्गत धान खरीद के लिए 4200 केंद्र स्थापित किए गए हैं |उन्होंने निर्देश दिए हैं , आवश्यकता हो तो अतिरिक्त केंद्र भी स्थापित किए जा सकते हैं | मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में आने वाला पूरा धान खरीदा जाए सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीद में तेजी लाई जाए |विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह फील्ड में तैनात अपने अधिकारियों के कार्यों की मानेटरिंग करें | उन्होंने कहा कि खाद विभाग द्वारा भी जनपदों में संचालित अपने धान क्रय केंद्रों की नियमित समीक्षा की जाए ,यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा की धान क्रय करने वाली सभी संस्थाएं पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें और धान खरीद प्रक्रिया में कतई ढिलाई न बरती जाए |धान खरीद केंद्रों पर मनमानी नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केंद्र समय से संचालित हो और किसानों को 72 घंटे के अंदर अपनी उपज का भुगतान हर हाल में कर दिया जाए |
Post Views: 861